
अभनपुर—छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ने अपील की है कि ऐसे समस्त कर्मचारी जिन्हें पुरानी पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है, एकजुटता का परिचय दें और पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तहत आकर की जा रही विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर अपनी मांग को ज्वलंत तरीके से शासन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
इसी कड़ी में 1 जुलाई 2020 को सभी कर्मचारी भाइयों बहनों द्वारा अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलन कर के शासन तक संदेश पहुंचाया गया कि पेंशन बहाली करके कर्मचारियों के भविष्य के अंधकार को मिटाना है।
द्वितीय कड़ी में आगामी 12 जुलाई को वृक्षारोपण करने की अपील की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्य योजना को अंजाम दिया जाएगा, जिस प्रकार पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षों का रोपण और संरक्षण अनिवार्य है।
ठीक उसी प्रकार कर्मचारियों के भविष्य को संरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन बहाल करना अति आवश्यक है। सभी कर्मचारी भाइयों बहनों से अपील की जा रही है कि 12 जुलाई 2020 को अपने घरों सार्वजनिक स्थलों इत्यादि में वृक्षारोपण करें और उनके संरक्षण का संकल्प लें यह हमारी एकजुटता का राष्ट्रीय स्तर पर परिचायक होगा, पर्यावरण संरक्षित होगा, हमारे प्रयास से और हमारा भविष्य भी पुरानी पेंशन से संरक्षित होगा हमारे प्रयास से।