छत्तीसगढ़ : वित्तीय शिक्षा एवं जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन
श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वारा बाॅम्बे स्टाक एक्सचेंज के सहयोग से ‘‘वित्तीय शिक्षा एवं जागरूकता‘‘ विषय पर वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन वेबीनार के रूप में किया गया।

रायपुर : श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वारा बाॅम्बे स्टाक एक्सचेंज के सहयोग से ‘‘वित्तीय शिक्षा एवं जागरूकता‘‘ विषय पर वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन वेबीनार के रूप में किया गया। इस कार्यक्रम मेें बाॅम्बे स्टाक एक्सचेंज से सम्बद्ध वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षक एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीस मार्केट के रिसोर्स परसन गायत्री जाशी, हेमराज जोशी एवं जफरूद्दीन ने वित्तीय निवेश के विविध पक्षों की समीक्षा करते हुए सुरक्षित एवं लाभदायक निवेश हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
विषय प्रवर्तन करते हुए प्राचार्य डाॅ. राजेश श्रीवास्तव ने विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों एवं विश्व बाजार की स्थिति की समीक्षात्मक व्याख्या करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वित्तीय निवेश का व्यक्ति की आर्थिक दशा के उन्नयन पर प्रभाव एवं वित्तीय निवेश की समस्याओं की चर्चा की ।
मुख्य रिसोर्स परसन जफरूद्दीन ने फाइनेंसिअल इंस्ट्रूमेंट के अनेक प्रकारों की चर्चा करते हुए आवर्ती जमा, सावधि जमा, शेयर बाजार इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बचत एवं निवेश के अंतर को भी समझाया। हेमराज जोशी ने बताया कि जिस क्षेत्र में जल्दी एवं ज्यादा लाभ प्राप्ति की बात कही जाए वहां निवेश करने के पहले गंभीरता से सोच विचार करना आवश्यक है। गायत्री जोशी ने कहा कि सुरक्षित निवेश के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। सदैव मान्यता प्राप्त तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड में सूचीबद्ध कम्पनियों में निवेश ही सुरक्षित होता है। सामान्य रूप से व्यक्ति अधिक लाभ की अकांक्षा में किसी भी कम्पनी में निवेश कर बैठता है, जो अनुचित एवं जोखिमपूर्ण साबित होता है।
कार्यशाला के अंत में प्राचार्य डाॅ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी मार्गदर्शकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला के समापन की घोषणा की। कार्यशाला का संयोजन एवं संचालन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. सुमित कुमार डे ने किया।