कोलकाता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोला हमला
पूरे देश में "फूट डालो-राज करो" की राजनीति कर रही बीजेपी

कोलकाता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज चुनावी प्रचार के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं, मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि BJP अंग्रेजों का अनुसरण कर रही है, BJP “फूट डालो- राज करो” की राजनीति कर रही है, पूरे देश में यही राजनीति कर रही है, लेकिन अब भाजपा को जनता सबक सिखाकर रहेगी।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आज ही छत्तीसगढ़ से रवाना हुए हैं, वे कोलकाता में आयोजित कांग्रेस—लेफ्ट की रैली में शामिल होंगे। कोलकाला रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बंगाल में TMC और BJP लड़ रही हैं, बंगाल में तीसरा विकल्प कांग्रेस-लेफ़्ट है। उन्होंने कहा कि BJP सरकार बनने से पहले दंगा करा रही है । असम में BJP से क्षेत्रीय पार्टियों ने नाता तोड़ दिया है जिसके बाद अब असम में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि रैली में सीएम भूपेश बघेल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।