छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने सरकारी आवास में बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
आयोग ने भी चुनाव को लेकर सभी कलेक्टर और एसपी की मीटिंग बुलाई

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने मंत्रिमंडल की दोपहर 12 बजे सरकारी आवास में बैठक बुलाई है। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अहम घोषणाएं हो सकती हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव को लेकर सभी कलेक्टर और एसपी की मीटिंग बुलाई है।
स्तीय पंचायत चुनाव के ऐलान से पहले प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव के नियमों में बड़ा परिवर्तन की सम्भवना है। छत्तीसगढ़ सरकार पंच-सरपंच पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता खत्म कर सकती है।
इस प्रस्ताव पर भूपेश कैबिनेट की बैठक पर अंतिम मुहर लग सकती है। वर्तमान में वर्तमान में पंच के लिए 5 वीं पास और सरपंच पद के लिए 8 वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही पंचायतों में एक दिव्यांग को पंच मनोनित किए जाने की अनिवार्यता है।