छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर जताया गहरा दुख
कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज इलाज चल रहा था

रायपुर: एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के करीबी व पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज इलाज चल रहा था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि वे अहमद पटेल के निधन से दुखी हैं. कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है। उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे।