मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया आरंग के ग्राम बैहार में ‘गोधन न्याय योजना’ की शुरुआत
छग सीएम भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया को छग रीति रिवाज अनुसार बैलगाड़ी में बैठा कर स्वागत किया ततपश्चात गोबर तौल कर व पूजनकर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया।

दीपक वर्मा
आरंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली लोकपर्व के मौके पर आरंग के समीप ग्राम बैहार के गौठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया.
छग सीएम भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया को छग रीति रिवाज अनुसार बैलगाड़ी में बैठा कर स्वागत किया ततपश्चात गोबर तौल कर व पूजनकर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया।
साथ ही हरेली के पर्व पर छग के रीति अनुसार गेड़ी का आनंद भी लिया और गोधन न्याय योजना के सम्बन्ध में बताया कि गोधन न्याय योजना’ छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की प्रदेश सरकार की एक नई योजना है. सरकार इसकी शुरुआत किये गए है.
इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिसके जरिए गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इससे गांव में लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सकेगा. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा.
गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2 हजार 408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गौठानों में गोबर की खरीदी शुरू की जा रही है. इसके साथ ही योजना के तहत धीरे-धीरे सभी ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण पूरा कर गोबर खरीदी शुरू किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम में छग मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, शिव कुमार डहरिया आरंग विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री,रविन्द्र चौबे,रायपुर महापौर,विधायक विकास उपाध्याय किरणमयी नायक सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी उपस्थित रहे।