
रायपुर/नई दिल्ली:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली प्रवास के दौरान असम चुनाव की रणनीति बनाने संगठन के नेताओं से मुलाकात करेंगे। संगठन के नेताओं से मुलाकात कर वहां के राजनीतिक और अन्य हालात की जानकारी देंगे।
असम विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीनियर आब्जर्वर बनाए जाने के बाद वे जीत के लिए जुटे हुए हैं। कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर वे 17 फरवरी को असम के दौरे पर रहेंगे। असम में दो दिन रहने के बाद 19 फरवरी को लौटेंगे।
मुख्यमंत्री असम चुनाव के राजनीतिक हालात को लेकर एआईसीसी के नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच गए हैं। मंगलवार को मुलाकात करने के बाद 17 फरवरी को असम पहुंचकर बूथ स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
असम में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विधानसभा वार बूथ कमेटियों को सक्रिय करने उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बूथ लेबल प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।