राष्ट्रीय
राशन डोर डिलीवरी व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी
लाभार्थियों को ये सामान 60 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी राशन डोर डिलीवरी व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाएंगे. आंध्र प्रदेश सरकार ने चावल और अन्य आवश्यक वस्तुओं को घर तक पहुंचाने के लिए 539 करोड़ रुपये के 9,260 मोबाइल वाहन खरीदे हैं.
सरकार की कोशिश है कि लोगों को राशन के लिए परेशानी न हो और सरकारी वाहन से राशन उनके घर तक पहुंचे. एक वाहन में लगभग 5 लाख 81 हजार रुपये की कीमत का सामान होगा और लाभार्थियों को ये सामान 60 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा.
सब्सिडी का कुल बजट 3 लाख ,48 हजार 600 रूपए है जिसका मतलब ये होगा कि 5 लाख 81 हजार रुपये का सामान लाभार्थियों को 2 लाख 32 हजार 400 रुपये में मिल जाएगा. सीएम जगन मोहन रेड्डडी कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिले में राशन पहुंचाने के लिए डोर डिलीवरी व्हीकल्स की शुरुआत करेंगे.