छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने किया सुकमा के रामपुरम के पास गीदम में गौठान का अवलोकन
शाम 4.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर लौट आएंगे सीएम बघेल

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सुबह 10.30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर 11.10 बजे जगदलपुर और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 11.50 बजे मुख्यालय सुकमा के दौरे पर वहाँ पहुंचे.
मुख्यमंत्री सुकमा के रामपुरम के पास गीदम में गौठान का अवलोकन किया.
भूपेश बघेल वहां दोपहर 12.50 बजे मिनी स्टेडियम में आयोजित पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में लगभग 168 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 64 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आम सभा को संबोधित किया. सीएम बघेल शाम 4.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर लौट आएंगे.