मुख्यमंत्री शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना, बोले- कांग्रेस सरकार ने पाप किए
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने 60 लाख गरीबों का नाम संबल योजना से हटाने का पाप किया था।

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने 60 लाख गरीबों का नाम संबल योजना से हटाने का पाप किया था।
चौहान ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि योजना में गलत नाम जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों का भला करना नहीं जानती, वह केवल राजनीति करना जानती है। चौहान ने कहा कांग्रेस केवल बड़ी-बड़ी बातें करना जानती है और उसने गरीबों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा कांग्रेस जैसी नहीं है। हम गरीबों के लिए और वंचितों के लिए काम करते हैं और करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे जनता के सांविधानिक अधिकारों की बात हो या जनता की भलाई की बात गो, भारतीय जनता पार्टी ने सभी काम किए हैं।