मुख्यमंत्री शिवराज ने आज मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने से किया इनकार
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया

भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने से इनकार कर दिया है. शिवराज ने कहा कि विभाग बंटवारे को लेकर वह अभी और समय लेंगे. इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है.
आपको बता दें कि शिवराज सरकार गठन के 100 दिन बाद 2 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार हुआ था. उसी दिन से माना जा रहा था कि शाम या फिर अगले दिन मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी शिवराज मंत्रियों को विभाग नहीं बंट पाए हैं, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है.
वहीं कमलनाथ सरकार में सहकारिता और सामान्य प्रशासन मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह चौहान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को मलाईदार विभाग देने का दबाव है.
बार-बार दिल्ली की दौड़
सिंधिया इसी तरह दबाव की राजनीति करते हैं और इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बार-बार दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ रही है. साथ ही डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि वो सिंधिया समर्थक मंत्रियों को राजस्व विभाग ना दें.
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी उनकी बात हुई, लेकिन विभागों को लेकर सहमति नहीं बनी.
सिंधिया ने अपनी बात केंद्रीय संगठन को बताई. लिहाजा हाईकमान ने विभागों की सूची भी अपने पास रख ली है. इसके बाद प्रदेश संगठन से भी पूछा गया. सिंधिया से भाजपा प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने मुलाकात भी की थी. देर रात तक सहमति नहीं बनी तो मंगलवार को प्रस्तावित कैबिनेट के बैठक भी निरस्त करनी पड़ी.
इस बीच सिंधिया देर रात प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे. माना जा रहा है कि सहस्त्रबुद्धे ने कुछ विभागों को लेकर सिंधिया से बात की थी. सहमति बनती है तो मंगलवार को विभागों की का बंटवारा जरूर हो जाता.