पाकिस्तान की चाल चल रहा चीन, खुद विवाद बढ़ाकर भारत पर ही लगा रहा आरोप
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हम भारतीय पक्ष से अनुरोध करते हैं कि अपने सीमा पर तैनात सैनिकों को सख्त अनुशासन में रखें, सभी उकसाने वाली कार्रवाइयों पर रोक लगाएं, उन सभी को तुरंत वापस बुलाएं जिन्होंने अवैध तरीके से एलएसी पार की है और ऐसी कोई भी कार्रवाई को तुरंत रोक दें जो तनाव बढ़ाने वाली हो या मामले में विवादित को और तूल देने वाली हो।'

सीमा विवाद के बीच अब चीन ने भी पाकिस्तान का तरीका अपना लिया है। जिस तरह पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाता रहता है वैसे ही चीन भी अब सीमा विवाद के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है। बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पहले भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से एलएसी पार की और सीमा पर यथास्थिति को बदला।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम भारतीय पक्ष से अनुरोध करते हैं कि अपने सीमा पर तैनात सैनिकों को सख्त अनुशासन में रखें, सभी उकसाने वाली कार्रवाइयों पर रोक लगाएं, उन सभी को तुरंत वापस बुलाएं जिन्होंने अवैध तरीके से एलएसी पार की है और ऐसी कोई भी कार्रवाई को तुरंत रोक दें जो तनाव बढ़ाने वाली हो या मामले में विवादित को और तूल देने वाली हो।’
प्रवक्ता ने भारत पर पहले एलएसी पार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय पक्ष ये दावा करता है कि उन्होंने चीनी सेना की गतिविधियों को पहले ही रोक दिया। भारत का यह बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि भारतीय सैनिकों ने पहले अवैध तरीके से एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पार की, उन्होंने सीमा क्षेत्रों पर यथास्थिति को बदला और द्विपक्षीय समझौतों और महत्वपूर्ण आम सहमति का उल्लंघन किया है।’