अंतर्राष्ट्रीय
चाँद में जैविक अनुसंधान करने की तैयारी में चीन
चांग ई-4 लूनार के जरिये आलू और फूल के पौधे के बीज और रेशम के कीड़े के अंडाणुओं को भेजने की योजना बनाने में लगा

बीजिंगः चीन अपने नए चन्द्रमा मिशन के लिए बड़ी योजना बना रहा है. चीन ने अपने इस नए चंद्रयान का नाम ‘चांग ई-4 लूनार’ रखा है, चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार चीन अब चन्द्रमाँ पर चांग ई-4 लूनार के जरिये आलू और फूल के पौधे के बीज और रेशम के कीड़े के अंडाणुओं को भेजने की योजना बनाने में लगा है जिसका मतलब चीन चंद्रमा पर जैविक अनुसंधान करना चाहता है। खबरों के मुताबिक यह चंद्रमा पर पहला जैविक अनुसंधान होगा। इस योजना को तैयार करने में 28 चीनी विश्वविद्यालयों ने मदद कि हैं.>
Summary
Reviewer
https://www.clipper28.com
Review Date
Reviewed Item
चाँद में जैविक अनुसंधान करने की तैयारी में चीन
Author Rating




