छत्तीसगढ़
जेसीआई के सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र से सम्मानित हुए चित्रांक चोपड़ा
संस्था के विभिन्न पदो पर रह कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया

रायपुर।जेसीआई के सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र से जेसीआई सिनेटर चित्रांक चोपड़ा को सम्मानित किया गया। चित्रांक विगत 11 वर्षों से जेसीस में अपनी सेवाए देते आ रहे है।
इन वर्षों में इन्होंने संस्था के विभिन्न पदो पर रह कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। वर्तमान में ये संस्था के अध्याय प्रभारी है। हाल ही में इन्हें सूपर चैप्टर का डाइरेक्टर भी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि orrisa से आए नैशनल डाइरेक्टर राजेश सराफ़ थे।
इस अवसर पर संस्थापक राजेश अग्रवाल , हृदयेश चौहान , अमिताभ दुबे , लीना वढेर, शीतल जैन , निशित गोहिल , अमित खरे , श्रीकांत पारख, रोमिल जैन , सुगीत शर्मा उपस्थित थे।