
रूस:Citroen C5 Aircross की मदद से फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen भारत में अपने पैर मजबूत करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी की जल्द ही अपनी ये कार भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इस कार की खासियत ये है कि इसकी कीमत को कम करने के लिए इसमें करीब 90 प्रतिशत लोकल कंपोनेंट्स का यूज किया गया है.
मिलेंगे ये फीचर्स
Citroen C5 Aircross 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस होगी, जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आएगा. कार में डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश मिल सकता है. ये इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. साथ ही इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्राइवर सीट मसाजर जैसे फीचर्स लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं.
दमदार है इंजन
Citroen C5 Aircross में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 177 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दावा किया गया है कि ये कार जबरदस्त माइलेज देगी. ये एक लीटर फ्यूल में 18.6 किमी तक की रेंज देगी. कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.
La Maison कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है शोरूम
Citroen भारत में अपने शोरूम La Maison कॉन्सेप्ट पर खोल रही है. कंपनी ने अपना पहला शोरूम अहमदाबाद में खोला है और कंपनी मार्च तक दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलूरू में भी अपने La Maison शोरूम खोलेगी. कंपनी की इस पहली एसयूवी का प्रोडक्शन तमिलनाडु के थिरूवेल्लूर स्थित प्लांट में शुरु किया गया है.
इससे होगा मुकाबला
Citroen C5 Aircross की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है हालांकि बताया जा रहा है कि ये कार मार्च में भारत में लॉन्च हो सकती है. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Hyundai Tucson से हो सकता है.