
बिलासपुर: शनिवार रात को सिम्स में शराब के नशे में उत्पात मचाने, तोड़फोड़, गाली गलौच करने वाले चांटीडीह के आदतन बदमाश अशरफ अली और उनके परिजनों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। अशरफ अली आदतन बदमाश है।
शनिवार को नशे में गाड़ी चलाते हुए गिरने से घायल होने पर उसके परिजन सिम्स लेकर पहुचे। डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया पर इस बीच डॉक्टरों से अभद्र ता करके हंगामा करने लगा उसके साथ अशरफ अली के परिजनों ने भी तोड़फोड़ और उत्पात मचाया केजुअल्टी में रखी कुर्सियों को तोड़ दिया अभद्र व्यवहार करने लगे।
सिम्स के कर्मचारी और डॉक्टर सब दहशत में आ गए। सिम्स के डॉ पुनीत भारद्वाज की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आदतन बदमाश अशरफ अली और उसके परिजनों के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है जांच और आरोपियों की खोजबीन जारी है।