छत्तीसगढ़
गायों की मृत्यु मामले पर सीएम बघेल द्वारा जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश
सीएम ने गायों की मृत्यु की घटना को सीएम ने गंभीरता से लिया

रायपुर: गायों की मृत्यु मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक घटना है। बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मेड़पार में गायों की मृत्यु की घटना को सीएम ने गंभीरता से लिया।
उन्होंने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर को इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर घटना के कारणों की जानकारी होगी।