हरियाणा के पूर्व मंत्री शमशेर सुरजेवाला के निधन पर सीएम बघेल ने जताया शोक
निधन की सूचना पाकर एम्स पहुंच गए राहुल गांधी

रायपुर: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. निधन की सूचना पाकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंच गए हैं.
वहीं हरियाणा के पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने रणदीप सुरजेवाला के पितृ शोक के इस दुःखद समय में अपनी संवेदनाएं प्रगट करते हुए परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।