कोरोना को लेकर सीएम गहलोत ने कोर ग्रुप के साथ बैठक कर लिए कई अहम निर्णय
सीएम ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के मामलों और उस पर नियंत्रण को लेकर कोर ग्रुप के साथ बैठक कर कई अहम निर्णय लिए. सीएम ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने सहित अन्य पाबंदियां को फिर लागू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोविड-19 और वैक्सीनेशन की समीक्षा की.
बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में कोविड नियमों के पालन में हुई लापरवाही के कारण कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. सीएम ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.
निर्देशों के मुताबिक कोरोना को फैलने से रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाने को कहा गया है. इसके साथ जिला स्तर कंट्रोल रुम को फिर से शुरु करने को कहा गया है. इसके साथ कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, माईक्रो कंटेनमेंट जोन औ टेस्टिंग बढाने पर जोर देने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना समीक्षा बैठक में लिए गए ये फैसले-
कोरोना के खतरे के चलते बुधवार से रात 9 बजे से बाजार बंद होंगे 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू अब रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक. इससे पहले नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से लगाया जाता था.
जिला प्रशासन और स्थानीय निकायों की संयुक्त टीमें बाजार में चैकिंग के लिए 14 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाएगी . जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कोरोना के नियमों का उल्लंघन होगा उनकों सीज किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
नियमों का पालन न करने वाले के साथ संबधित प्रतिष्ठान के मालिक को भी जिम्मेदार मान कार्रवाई की जाएगी. विवाह स्थलों पर नियमों का पालन न किए जाने पर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
नियमों के उल्लंघन होने पर विवाह स्थलों को सीज किया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा. फिलहाल शादी समारोह में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. लेकिन कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है.