ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे CM शिवराज
कहा- अगर कहीं गड़बड़ी मिली तो टांग दूंगा

भोपाल। Madhya pradesh global skill park project मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब नौकरशाहों को लेकर काफी सख्त हो गए हैं। सरकारी अफसरों और सरकारी प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनियों को मुख्यमंत्री ने किसी तरह की गड़बड़ी न करने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में नवनिर्मित ग्लोबल स्किल पार्क के निरीक्षण के दौरान कहा कि अगर कहीं गड़बड़ी मिली तो टांग दूंगा।
यशोधरा राजे सिंधिया के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे सीएम शिवराज
कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ निरीक्षण पर पहुंचे सीएम शिवराज ने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रोजेक्ट में किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो उन्हें टांग दिया जाएगा।
अधिकारियों के लिए शिवराज की दो हिदायत
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैंने अधिकारियों को सिर्फ 2 हिदायतें दी है। पहला कि 2 साल में काम पूरा हो और गुणवत्ता में भी कोई कमी न हो। जैसा प्रजेंटेशन में दिखाया गया है, वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए। दूसरा, जरा भी गड़बड़ हुई तो टांग दूंगा।’ इस प्रोजेक्ट को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए शिवराज ने कहा, ‘ मैं बिल्कुल साफ कह रहा हूं, मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। कोई भी काम करें वो ठीक से होना चाहिए।
सिंगापुर की तरह भोपाल में बन रहा है पार्क
चौहान ने कहा कि, ‘पिछले मुख्यमंत्री कार्यकल के दौरान जब मैं यशोधरा राजे के साथ सिंगापुर गया था, तब मैंने वहां का ग्लोबल स्किल पार्क देखा था। अब वैसा ही ग्लोबल स्किल पार्क 320 करोड़ की लागत से बन रहा है। भोपाल में 30 एकड़ क्षेत्र हम ग्लोबल पार्क बना रहे है, जिसमें हम 6 हजार बच्चों को ट्रेनिंग देगें।