कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया धान खरीदी केन्द्र त्रिकुण्डा एवं महावीरगंज का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया

त्रिकुंडा: कलेक्टर श्री श्याम धावडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने धान खरीदी केंद्र महावीरगंज व त्रिकुंडा का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और कृषकों से चर्चा भी की। धान खरीदी केन्द्र त्रिकुंडा में उन्होंने समिति प्रबंधक से बात कर किसानों से खरीदे गए धान की मात्रा की जानकारी ली तथा धान के गुणवत्ता की जांच की।
अमानक, नमी युक्त तथा बिचैलियों के धान न खरीदने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने धान बेचने आए कृषक से बात करते हुए पूछा कि अवैध धान खपाने के लिए कोचिए या बिचैलियों का कोई दवाब तो नही रहता है या ऋण पुस्तिका के दुरूपयोग का प्रयास तो नहीं करते है।
उन्होंने ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की तत्काल सूचना देने को कहा। इसके पश्चात कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक धान खरीदी केंद्र महावीरगंज का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने भरे हुए धान के बोरे का तौल किया तथा निर्धारित मात्रा में ही धान का भराव करने की बात कही।
उन्होंने समिति प्रबंधक से विक्रय किये गये धान का भुगतान कितने दिनों में होता है इसकी जानकारी ली और कहा कि व्यवस्था ऐसी हो कि किसानों को समय पर भुगतान हो जाए। समिति प्रबंधक ने कलेक्टर से कहा कि 60 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है तथा बारदाना की उपलब्धता से भी अवगत कराया।
इस दौरान एस.डी.एम रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।