छत्तीसगढ़
कलेक्टर भीम सिंह ने राशन दुकान का किया निरीक्षण
राशन सामग्री के स्टॉक तथा संधारित किये जाने वाले रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की।

हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
रायगढ़, 24 जुलाई2020/ कलेक्टर भीम सिंह ने आज प्रात: शहर के वार्ड क्रमांक 38 देवारपारा में संचालित शासकीय राशन दुकान नीलकंठ प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध राशन सामग्री के स्टॉक तथा संधारित किये जाने वाले रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर सिंह ने दुकान संचालिका को समय से उपभोक्ताओं को शासन द्वारा निर्धारित दर (मूल्य) पर राशन उपलब्ध कराने और सामग्री का भंडारण एवं रख-रखाव सुरक्षित ढग़ से करने के निर्देश दिये।