
हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
रायगढ़, 21 दिसम्बर 2020: कलेक्टर भीम सिंह ने जन चौपाल में लोगों की समस्यायें सुनी। लैलूंगा के केशला से आयी महिला उर्वशी ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है परिवार में उसके और बच्चों के अलावा कोई नहीं है। वर्तमान में वह सास के नाम से मिले जमीन पर घर बनाकर रहती है। जिसके एक हिस्से में गांव के एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। कलेक्टर सिंह ने तत्काल तहसीलदार लैलूंगा को निर्देशित करते हुये कहा कि महिला को उसकी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाकर दे।
जनचौपाल में रेगड़ा गांव से कुछ श्रमिक भी कलेक्टर भीम सिंह से मिलने पहुंचे। उन लोगों ने बताया कि उनके द्वारा इंदिरा विहार में दीवार बनाने ग्रिल लगाने जैसे कार्य किये गये थे। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। कलेक्टर सिंह ने डीएफओ रायगढ़ को निर्देशित किया कि श्रमिकों को तत्काल भुगतान करवाया जाये। सारंगढ़ विकासखण्ड के महुआपाली से आयी सोनाई बाई ने बताया कि बारिश में उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसका सर्वे राजस्व अमले द्वारा किया जा चुका है। किन्तु अभी तक मुआवजा अप्राप्त है। कलेक्टर सिंह ने एसडीएम सारंगढ़ को निर्देशित किया कि उक्त महिला के मुआवजा प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करें।
जनचौपाल में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों ने वृद्धा व विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, लोन प्रकरण से जुड़ समस्यायें बतायी। कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये।