
धमतरी: राजशेखर नायर
धमतरी. जिले में विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण कराया गया है, इनमें मुख्य रूप से चेकडेम एवं स्टाॅपडेम का निर्माण शामिल है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग श्री ए.के.पालड़िया को निर्देशित किया है कि निर्मित संरचनाओं का मैदानी सर्वेक्षण कराकर आवश्यकता का आंकलन कर उसे उपयोगी बनाने के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि समय सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। ज्ञात हो कि ग्राम भ्रमण के दौरान प्रायः यह संज्ञान में आ रहा है कि पूर्ण रूप से रख-रखाव नहीं होने के कारण संरचनाओं का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है।