
नगरी: नगर पंचायत नगरी के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष होली के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है इसी परंपरा को कायम रखते हुए नगर पंचायत के सामने दिनांक 18 मार्च को रात्रि 9 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जिसमे मनोज मद्रासी हास्य अमरावती राजेंद्र राज बिलासपुर व्यंग्य सरिता सरोज बलाघाट गजल बंशीधर मिश्र हास्य बिलाईगढ कृष्णा भारती हास्य सिमगा रमेश विश्वहार गीतकार रायपुर सहित अन्य क्षेत्रीय कवि अपनी कविताओं के माध्यम से लोगो को हसाएंगे व गुदगुदायेंगे। उक्त कवि सम्मेलन को सफ़ल बनाने हेतु नगर पंचायत व समस्त नगर वासी जूट हुए हैं।>