खेल
Commonwealth Games : महिला टेबल टेनिस भारत को दिन का तीसरा गोल्ड
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन के आखिर में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ. यह भारत के खाते में आज के दिन का तीसरा स्वर्ण पदक रहा.

गोल्डकोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन के आखिर में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ. यह भारत के खाते में आज के दिन का तीसरा स्वर्ण पदक रहा. भारत ने यह गोल्ड टेबल टेनिस के मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हरा कर जीता.
यह भारत का 7वां गोल्ड मेडल हैं, भारत की ओर से मनिका बत्रा, मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने जीत दर्ज की। इस तरह भारत ने टूर्नमेंट के चौथे दिन यानी रविवार को 3 गोल, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते।
Summary
Reviewer
https://www.clipper28.com/
Review Date
Reviewed Item
Commonwealth Games : महिला टेबल टेनिस भारत को दिन का तीसरा गोल्ड
Author Rating




