छत्तीसगढ़
कांकेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विरेश ठाकुर ने भीतररास पहुंचकर किया माता का दर्शन
- राजशेखर नायर

नगरी सिहावा: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विरेश ठाकुर का आगमन आज सिहावा में हुआ। ठाकुर ने सिहावा बस स्टैण्ड में दुकानदारो से जनसंपर्क करते हुए सहयोग मांगा। तदउपरांत ठाकुर ने क्षेत्र के शक्ति पीठ शीतला मंदिर सिहावा भीतररास पहुंचकर माता का दर्शन किए और माता से आर्शिवाद मांगे।
इस दौरान शीतला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यो द्धारा ठाकुर का स्वागत किया गया। ठाकुर के साथ आदिवासी कांग्रेस के धमतरी जिलाघ्यक्ष टेश्वर सिंह धुव, सिहावा जोन अघ्यक्ष महेन्द धेनुसेवक, सेक्टर अघ्यक्ष पिंकी यदु, हितेश सोनवानी, आषिफ खान, संचिन भंसाली, भूपेन्द वर्मा, इरशाद खान।>