
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए नगर पालिक निगम रायपुर के प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।
जानकारी के मुताबिक सूची जारी करने के बाद अब रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस ने संशोधित सूची जारी की है।
वार्ड क्रमांक 15 ने. कन्हैयालाल बजरी वार्ड से राजेश जैन की जगह प्रकाश महेश्वरी का नाम घोषित किया है।
इसी तरह नगर पालिक निगम बिलासपुर के गुरू घासीदास नगर वार्ड से सीमा धृतेश की जगह रेखा कांशी रात्रे को टिकट दिया गया है।
नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव से हेमेश्वरी निषाद की जगह शकुंतला राजपूत को टिकट दिया है।
इसी तरह नगर पंचायत डोंगरगांव के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची में वार्ड 14 से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी, अब इस वार्स से शांतिबाई को टिकट दी गई है।