
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
रायपुर : कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में निगम-मंडल और आयोग के बचे अध्यक्षों और सदस्यों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल पर चर्चा हुई। सरकार की नीतियों को लेकर संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव तक जाएंगे। प्रदेश में एक दिसंबर से धान खरीदी हो रही है। इसे लेकर कांग्रेस संगठन की टीम तैयार होगी। इसके साथ ही बचे निगम-मंडल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अब तक मिले दावेदारों की सूची पेश की। समिति के सदस्यों ने एक-एक नाम पर विचार किया और सूची को अंतिम रूप दे दिया है।
समन्वय समिति की बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सम्मान से हुई। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत को संगठन ने मुख्यमंत्री की योजनाओं और चुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल के चुनावी मैनेजमेंट की समिति के सदस्यों ने तरीफ की।
कार्यकर्ताओं की भीड़ की वजह से बदली गई बैठक की जगह – प्रभारी पुनिया से मुलाकात के लिए होटल में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि पहुंचे। इस बीच, निगम-मंडल के दावेदारों का भी जमावड़ा हो गया। बड़ी संख्या में पहुंचे दावेदारों को देखते हुए राजीव भवन में होने वाली समन्वय समिति की बैठक को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक दावेदारों की भीड़ के बीच पुनिया से मिलने के लिए धक्का मुक्की होती रही।