कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने देर रात कोतवाली थाना पहुंचकर किया सरेंडर
एसडीएम के चेहरे पर काली स्याही पोतने के मामले में 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर कांग्रेस ने चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामला बेहद तनाव हो गया था।
एसडीएम के चेहरे पर काली स्याही पोतने के मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने देर रात कोतवाली थाना पहुंचकर सरेंडर किया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।