कांग्रेस नेता कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की ग्रेटर नोएडा में हत्या
दोनों की हत्या गला घोंटकर की गई है।

ग्रेटर नोएडा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई नरेंद्रनाथ (70 वर्षीय) और उनकी पत्नी सुमननाथ (65 वर्षीय ) की ग्रेटर नोएडा में गला घोंट के हत्या कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि दंपती की हत्या किसी करीब से जानने वाले ने की है, क्योंकि घर पर किसी बाहरी के आने के सबूत नहीं मिले हैं।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 में रहने वाले सीनियर सिटीजन दंपती का शव मिला है। कारोबारी नरेंद्रनाथ और उनकी पत्नी योग ट्रेनर सुमन नाथ अल्फा-2 सेक्टर के आई-24 नंबर घर में रहते थे। नरेंद्रनाथ का शव मकान के बेसमेंट में मिला है, उनके हाथ-पैर टेप से बंधे हुए और ब्लन्ट ऑब्जेक्ट से वार किया गया था। वहीं पत्नी सुमननाथ का शव ऊपर मिला है। दोनों की हत्या गला घोंटकर की गई है।
घटना की जानकारी देते हुअ डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घर में देर रात तक पार्टी हुई थी। मौके से शराब की बोतलें, खाने का सामान भी बारामद हुआ है। घर का सामान बिखरा पड़ा है, जिससे लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही है।
उप्र विधानसभा के सामने एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने समय रहते रोका
कांग्रेस को 139 करोड़ रुपए का चंदा मिला, सिब्बल ने सबसे ज्यादा 3 करोड़ दिए
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, एमपी पुलिस को नोटिस
वॉट्स एप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पहले हाईकोर्ट जाएं
भाजपा सांसद नंदकुमार की हालत नाजुक, एयरलिफ्ट कर दिल्ली जे जाने की तैयारी
राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री: आंदोलन सिर्फ एक राज्य में हो रहा, किसानों को उकसाया जा रहा है