
नई दिल्ली:पुडुचेरी में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आई नारायणसामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-डीएमके गठबंधन सरकार विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर सकी. दक्षिण भारत के एकलौते केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी की सत्ता भी कांग्रेस ने गवां दी है.
सोमवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है और सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में वी नारायणसामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब देखना होगा कि विपक्ष क्या सरकार बनाता है या फिर पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा?
कांग्रेस और डीएमके के एक-एक विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया जबकि चार विधायक पहले ही साथ छोड़ चुके हैं. राज्य में कांग्रेस विधायकों के लगातार हो रहे इस्तीफे से वी नारायणसामी की अगुवाई वाली यूपीए सरकार अल्पमत में आ गई है.
पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने विधानसभा में सोमवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था, लेकिन उससे पहले ही सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई.
सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को पार्टी के प्रति वफादार होना चाहिए. साथ ही उन्होंने पूर्व राज्यपाल और केंद्र सरकार पर विपक्ष के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया.