उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले कांग्रेस, यह संयोग है, या प्रयोग है, या सत्ता का दुरुपयोग
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप

रायपुर: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुख्यात आरोपी विकास दुबे की मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तारी की खबर आने के बाद कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने पूछा कि यह संयोग है, या प्रयोग है, या सत्ता का दुरुपयोग है. कांग्रेस इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है.
कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कानपुर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा थे, और अब कानपुर का ही कुख्यात हत्यारा मध्यप्रदेश में आकर सरेंडर करता है. इसमें उन्होंने मिलीभगत की आशंका जताते हुए सवाल किया कि यह संयोग है, या प्रयोग है, या फिर सत्ता का दुरुपयोग है.