कांग्रेस को उपवास नहीं पश्चाताप करना चाहिए, हर वर्ग पर किया है कुठाराघात-विश्वास सारंग
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल। कांग्रेस के उपवास को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस को उपवास नहीं पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने मध्यप्रदेश में हर वर्ग पर कुठाराघात किया है। किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई।
बीजेपी सरकार ने किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। चुनौती देता हूं कहा कि कांग्रेसी मध्यप्रदेश के किसी भी गांव में जाएं, किसान उन्हें घुसने नहीं देंगे। युवा कांग्रेस चुनाव के नतीजे पर भी मंत्री ने बयान दिया है।
कहा कि जब दिल्ली में परिवारवाद चलेगा तो प्रदेश में क्यों नहीं चलेगा। यह कांग्रेस की परंपरा है। नेता पुत्र होना बुरा नहीं है लेकिन पैराशूट लैंडिंग नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी की काबलियत यह है कि वह सोनिया गांधी के बेटे हैं। सोनिया की काबलियत यह है कि वो राजीव गांधी की पत्नी हैं। राजीव गांधी की काबलियत यह है कि वो इंदिराजी के बेटे हैं। इंदिराजी की काबलियत ये थी कि वो नेहरू जी की बेटी थी