कांग्रेस सोशल मीडिया, आईटी प्रकोष्ठ की कार्यकारणी गठित

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस के सोशल-मीडिया एवं आईटी प्रकोष्ठ कार्यकारिणी गठित किया गया। कार्यकारिणी में 2 कोषाध्यक्ष, 3 महासचिव, 6 सचिव और 2 बूथ कमेटी समन्वयक बनया गया।

कोषाध्यक्ष तनवीर सिद्दीकी, आनंद सिंघानिया, महासचिव स्नेहील भारद्वाज, शिखर कौशिक, योगेश पाणिग्राही, सचिव अंशुल पांडेय, दीक्षांत चंद्राकर, गीतेश गांधी, अंशुल वालिया, निहारिका वर्मा, स्वाति रजक, बूथ कमेटी समन्वयक सागर सोलंकी, प्रकाशमणी वैष्णव को जिम्मेदारी दी गयी।

1
Back to top button