
नई दिल्ली:बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह सभी के सामने आई है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ये मीटिंग आकस्मात हो रही है, क्योंकि अभी तक CWC और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने दिसंबर में होनी की संभावना थी, लेकिन अचानक बुलाई जा रही इस मीटिंग में जरूर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग बिहार चुनाव से पहले अगस्त में बुलाई गई थी। उस मीटिंग में ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को छोड़ने की बात कही थी।
आपको बता दें कि वो मीटिंग कांग्रेस के 23 नेताओं के द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी के बाद बुलाई गई थी और एकबार फिर से जब कांग्रेस पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं है तो ऐसे मुश्किल समय में फिर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है।