कांग्रेस का SpeakUpForFarmers कैंपेन, राहुल-प्रियंका की किसानों से जुड़ने की अपील
कांग्रेस लगातार किसानों के आंदोलन को समर्थन (Support) कर रही है.

कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों से केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Law) के विरोध में कांग्रेस के ‘स्पीक अप फॉर फार्मर्स’ कैंपेन में शामिल होने की अपील की. कांग्रेस लगातार किसानों के आंदोलन को समर्थन (Support) कर रही है.
राहुल गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि, देश का किसान काले कृषि कानूनों के खिलाफ ठंड में अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली (Delhi) तक आ गया है, उन्होंने सवाल किया कि झूठ सही की लड़ाई में जनता किसके साथ है.
देश का किसान काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है।
सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं-
अन्नदाता किसान
या
PM के पूँजीपति मित्र?#SpeakUpForFarmers pic.twitter.com/YKhBjG2FaL— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 30, 2020
‘पूरे देश में गूंजती है किसान की आवाज’
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया, पहले वह काले कानून लेकर आए, उसके बाद फिर किसानों पर लाठीचार्ज किया गया. लेकिन वे भूल गए कि जब किसान अपनी आवाज उठाते हैं तो यह देश भर में गूंजती है. साथ ही राहुल गांधी ने लोगों से किसानों के हित के लिए ‘स्पीक अप फॉर फार्मर्स’ कैंपेन से जुड़ने की अपील की.
मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले क़ानून फिर चलाए डंडे लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है।
किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के ख़िलाफ़ आप भी #SpeakUpForFarmers campaign के माध्यम से जुड़िए। pic.twitter.com/tJ8bry6QWi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 30, 2020