
राजनांदगांव – स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में रविवार की देर रात गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। जब गोली चलने की दिशा मे सभी स्टाफ पहुँचा तो अपने निवास में आरक्षक विनोद साहू जो कि 2007 बैच का था उसने अपने सिर पर सर्विस राइफल से गोली मार ली।
आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है उसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकलेगा।