संकुल केन्द्र खोला के शिक्षकों द्वारा किया गया बिग बुक का निर्माण
मोहम्मद इकबाल खान बी.ई.ओ. अभनपुर द्वारा किया गया बिग बुक का विमोचन

अभनपुर: नवोदय क्रांति पीएलसी अभनपुर एवं टीएलसी अभनपुर द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार दिनाँक02.01.2021 को बिग बुक का निर्माण शासकीय प्राथमिक शाला जंवईबांधा में संकुल केन्द्र खोला के शिक्षकों द्वारा किया गया.
बिग बुक का विमोचन मोहम्मद इकबाल खान बी.ई.ओ.अभनपुर द्वारा किया गया एवं सभी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए इस कोरोना काल में बच्चों हेतु बिग बुक पुस्तक निर्माण करके आनलाइन, आफलाइन में मदद व सहयोग हेतु सभी शिक्षकों व पीएलसी सदस्य गिरधर राम साहू एवं संकुल समन्वय मुकेश गायकवड़ की सराहना की व आगे इसी तरह कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रधानपाठक अगनु राम, धरमदास भार्गव, छन्नूलाल साहू, हेमलाल ध्रुव कन्हैया लाल कंसारी, ओमप्रकाश सोनकला, गंगा प्रसाद नागरची, चेमन साहू रंजीत भारती, भूखू राम ध्रुव, जागेश्वर सेन, भागवत राम कुर्रे, सुधेराम ध्रुव, हेमराय साहू, महेंद्र सिंग मन्नाडे, पारथ साहू,श्रीमती रीचा जांगड़े, मंजूलता गिलहरे आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया
अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से अभय झा, सडानंद मेहर, फैज का भी विशेष सहयोग मिला साथ ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेलन साहू सदस्य उकेश साहू, फूलजी यदु एवं ग्राम पंचायत जंवईबांधा के सरपंच श्री फूलेश्वर ध्रुव का भरपूर सहयोग मिला।