
रायपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब से एक हत्या की वारदात सामने आया है, जहां एक पति ने अपने ही पत्नी की हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि उनकी पत्नी मोबाइल पर ज्यादा बात करती थी, जो विवाद का कारण बन गया।
दरअसल मोबाइल पर ज्यादा बात करने पर करने लेकर पति ने आवेश में आकर घर मे रखे गैस सिलेंडर पत्नी के चेहरे पर दे मारा जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने जाकर पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मृतका मंदिर हसौंद के कोटनी गांव की रहने वाली है और 4 साल पहले आरोपी से शादी हुई थी।