छत्तीसगढ़
रायगढ़ में फिर फटा कोरोना बम,05 लोग आए पॉजिटिव..पढ़े खबर
शहर के तीन मोहल्लों में मिलें 03 मरीज तो शहर से मात्र 06 किलोमीटर दूर इस गांव में 02 पॉजिटिव आए सामने.. दहशत में शहर..! जाने किस क्षेत्र में मिलें कोरोना पॉजिटिव..

हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
रायगढ़ 26 जुलाई। रायगढ़ जिले में कोरोना ने आज फिर अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 05 लोगों को संक्रमित किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एन केसरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज रायगढ़ में पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव के रूप में पुष्टि की गयी है।
“जानकारी के अनुसार आज जो 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें से 03 खैरपुर से हैं। 01 कृष्णा विहार रायगढ़ से है और 01 गुलमोहर कॉलोनी से है। गुलमोहर कॉलोनी से जो मरीज मिला है वो झारखंड से अपने पिता व ड्राइवर के साथ कार से आया था। इन पांच में से 02 महिला हैं और 03 पुरुष है।”
कृष्णा विहार कोतरा रोड एवं गुलमोहर कॉलोनी में जिला प्रशासन की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल ले जाने के लिए तैयारी कर रही है।