बिहार में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी, 25 हजार पहुंचा मरीजों की संख्या
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में आज बिहार आ रही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम

पटना: बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के कारण 31 जुलाई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 25 हजार के पास जा पहुंची है.
इस कड़ी में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में बिहार आ रही है. केंद्र सरकार की इस तीन सदस्यीय टीम में दो अन्य लोग नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह और एम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्छल भी शामिल है.
कंटेनमेंट इलाके का कर सकती है दौरा
केंद्र सरकार की ये टीम बिहार में कोरोना की वस्तुस्थिति का पता लगाने के साथ ही वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेगी. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय टीम किसी एक कंटेनमेंट जोन का दौरा करेगी और वहां कोरोना के कारण उत्पन्न हालात व राज्य सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वस्तुस्थिति से अवगत होगी.
कोरोना प्रभावित इलाके का दौरा और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये टीम देर शाम नई दिल्ली लौट जाएगी. मालूम हो कि बिहार में कोरोना के मरीजों के संक्रमण की रफ्तार में तेजी से इजाफा हो रहा है.
शनिवार को संक्रमण के 739 नए केस के साथ ही मरीजों की संख्या 24967 हो गई है. बीते चार दिनों की बात करें तो बिहार में संक्रमण के नए मामलों की संख्या औसतन एक हजार के भी उपर रही है
10 दिन में करीब दोगुने हो गए कोरोना के मामले
बता दें कि 8 जुलाई को जहां 13 हजार 274 मरीज थे, वहीं 10 दिन में ही ये लगभग दोगुने हो गए और आंकड़ा 23330 तक जा पहुंचा. हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर औसतन 1077 नये मामले सामने आ रहे हैं. आठ जुलाई को 749 मामले सामने आए और आंकड़ा 13274 तक पहुंच गया.
9 जुलाई को 704 नये मामलों के साथ 13978, 10 जुलाई को 352 मामलों के साथ 14330, 11 जुलाई 709 नये मामलों के साथ 15039, 12 जुलाई को 1266 नये मामलों के साथ ही 16305, 13 जुलाई को 1116 नये मामलों के साथ 17421, 14 जुलाई को 1432 संख्या 18853, 15 जुलाई को 1320 नये केस के साथ 20173, 16 जुलाई के दोपहर दो बजे तक 1385 और 17 जुलाई को 1742 नये मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 23330 पहुंच गई थी.
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और यही कारण है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रोजाना किसी वीडियो या फिर तस्वीर के साथ सरकार को घेरने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं.