भोपाल में कोरोना का कहर,सामने आए 140 पॉजिटिव मामले
राजधानी में 4244 कोरोना संक्रमित मिल चुके है

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर जारी है। यहां पर लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा मामले मिले हैं। शनिवार को यहां पर 140 कोरोना संक्रमित मिले। ये अब तक एक दिन में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।
आपको बता दें इससे पहले शुक्रवार को 113 और गुरुवार को 135 कोरोना संक्रमित मिले थे। राजधानी में कोरोना (coronavirus) संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को ही 4 हजार के पार पहुंच गई थी।
राजधानी में 4244 कोरोना (coronavirus) संक्रमित मिल चुके है
अब तक भोपाल में 4244 कोरोना (coronavirus) संक्रमित मिल चुके हैं। भोपाल और मध्य प्रदेश में अनलॉक 2 के बाद कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। यहां पर 7 दिन के अंदर कोरोना के 752 नए पॉजिटिव मिले।
ये संख्या हर रोज बढ़ रही है। इसका सिलसिला बीते रविवार से शुरू हुआ था, उस दिन 106 केस आए थे। इसके बाद सोमवार को 83, मंगलवार को 97 और बुधवार 75, गुरुवार को 135 और शुक्रवार को 113 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज चिरायु अस्पताल से 39 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए।