कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने पीपीई किट पहन कर दुल्हन के साथ लिए सात फेरे
उपलब्ध होने के बावजूद दुल्हन ने पीपीई किट नहीं पहनी

अलवर: राजस्थान के अलवर में कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने पीपीई किट पहन कर दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान पंडित और दुल्हन के माता-पिता किट पहने दिखाई दिए लेकिन उपलब्ध होने के बावजूद दुल्हन ने पीपीई किट नहीं पहनी.
यही नहीं, फेरे की रस्म के दौरान दुल्हन के अलावा मौजूद अन्य रिश्तेदार और परिजन शादी में बिना पीपीई किट के फेरे के समय मौजूद रहे. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति के आसपास सभी को पीपीई किट पहनना आवश्यक है.
मौके पर फेरों के समय पुलिस और प्रशासन के साथ मेडिकल की टीम भी मौजूद थी लेकिन किसी ने दुल्हन को पीपीई किट पहने बिना मंडप में फेरे लेने के आने से नहीं रोका. पंडित ने दूल्हा और दुल्हन के फेरे और अन्य रस्म कराई गईं और इसके बाद दुल्हन को विदा कराया गया और दूल्हे को कोरोना गाइड लाइन के तहत क्वारनटीन किया जाएगा.