उद्योग भवन में 21 अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खबर से भवन में हड़कंप

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन में 21 अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खबर से भवन में हड़कंप मच गया है।

बताया गया कि कोरोना संक्रमण से इंजीनियर राकेश देवांगन की मृत्यु और आधा दर्जन कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद सीएसआईडीसी के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ। इनमें से 21 अफसर और कर्मचारी पाजिटिव पाए गए हैं।
यह भी बताया गया कि सीएसआईडीसी के मार्केटिंग सेक्शन के अफसर और कर्मियों का कोराना टेस्ट नहीं हो पाया है। उनकी जांच कराई जाएगी। जनता से रिश्ता ने पहले ही आस पास के इलाकों में कोरोना फैलने को लेकर अवगत कराया था।