कोरोना अपडेट : रायगढ़ शहरी क्षेत्र के इस मोहल्ले में मिले 5 मरीज
रायगढ़ शहरी क्षेत्र के इस मोहल्ले में फटा कोरोना बम मिले 5 मरीज व जिले के इन दो ब्लॉकों में मिले 4 पॉजिटिव मरीज आज जिले में कुल 9 मरीज मिले पढ़े पूरी ख़बर

हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
रायगढ़ शहरी क्षेत्र के इस मोहल्ले में फटा कोरोना बम मिले 5 मरीज व जिले के इन दो ब्लॉकों में मिले 4 पॉजिटिव मरीज आज जिले में कुल 9 मरीज मिले पढ़े पूरी ख़बर
रायगढ़ 22 जुलाई: रायगढ़ जिले व शहर से कोरोना के नए मामले मिलने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है आज रायगढ़ शहरी क्षेत्र में कोतवाली थाना अंतर्गत चांदमारी इलाके में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं पूरे चांदमारी इलाके में कोरोना को लेकर दहशत फैल गया है जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम चांदमारी में मिले मरीजों को लेने के लिए रवाना हो गई है जिन्हे उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा।
इसके अलावा रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक में आज कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए हैं इसके अलावा 1 मरीज लैलूंगा ब्लॉक से मिला है जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिले में आज मिले 9 कोरोना मरीजों को मिलाकर अब रायगढ़ जिले में पॉजिटिव मरीजों का संख्या 175 पहुंच गया है जिसमें 148 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है व आज मिले पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में अब सिर्फ कोरोना के 25 एक्टिव मरीज हैं जो रायगढ़ जिले के लिए राहत की खबर है।