लाइफ स्टाइल
कोरोना वायरस के कारण जीवन का अहम हिस्सा बना मास्क
इन दिनों लोगों को आकर्षित कर रहा रंग-बिरंगे मास्क

कोरोना वायरस के कारण मास्क जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की अहमियत बढ़ गई है। यही वजह है कि अब शहर से लेकर गांव तक रंगीन व विभिन्न डिजाइनर के मास्क बिक रहे हैं।
मुक्तसर में इन दिनों रंग-बिरंगे मास्क लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। लोग अपने कपड़ों की मेचिंग के हिसाब से रंग-बिरंगे मास्क खरीदने को तरजीह दे रहे हैं, ताकि ये मास्क जहां उन्हें कोरोना से बचाएं, वहीं उनके कपड़ों की मेचिंग के हिसाब से व्यक्तित्व को निखारने में कारागार साबित हों।
शहर के बूड़ा गुज्जर रोड स्थित स्पोर्ट्स किंग के शोरूम में इन दिनों अनेक रंग के मास्क बिक्री को आएं हैं। शोरूम के मैनेजर अभिषेक ने बताया कि उनके शोरूम में बहुत अच्छी क्वालिटी के रंग-बिरंगे मास्क आएं हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।