कोरोना वायरस: मुंबई में अल्टरनेट डे या एक दिन के अंतराल पर खुलेंगे दुकानें

मुंबई: पूरे देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 166 हो चुकी है, जिसमें सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 45 मरीज सामने आ चुके हैं.
वहीँ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बाजारों में भीड़ को कम करने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने निर्णय लिया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अल्टरनेट डे या एक दिन के अंतराल पर दुकानें खुलेंगी.
दादर:
न. चि. केलकर मार्ग (पूर्व )
डिसिल्व्हा रोड
छबिलदास रोड
एस. के. बोले मार्ग (दक्षिण )
सेनापती बापट रोड (कोहिनूर इन्स्टिट्यूट से हॉकर्स प्लाजा)
माहीम:
टी. एच. कटारिया मार्ग (दक्षिण बाजू- गंगाविहार हॉटेल शोभा हॉटेल)
लेडी जमशेदजी क्रॉस रोड (दर्गा गल्ली)
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ ZEE NEWS का जागरुकता अभियान, कोरोना पर अफ़वाह VS सच्चाई
धारावी:
90 फुट रोड (पश्चिम बाजू-60 फुट रोड से संत रोहिदास मार्ग)
आंध्र व्हॅली रोड
महात्मा गांधी मार्ग (पश्चिम)
मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार
दादर:
केलकर मार्ग (पश्चिम )
मो. चि. जावले मार्ग (भवानी शंकर रोड)
रानडे रोड
एस. के. बोले मार्ग (उत्तर)
माहीम:
टी. एच. कटारिया मार्ग (दक्षिण- गंगाविहार हॉटेल से शोभा हॉटेल)
लेडी जमशेदजी क्रॉस रोड (दर्गा गल्ली)
धारावी:
90 फुट रोड (पश्चिम बाजू-60 फुट रोड से संत रोहिदास मार्ग)
आंध्र व्हॅली रोड (पश्चिम )
महात्मा गांधी मार्ग (पश्चिम)