Corona World: अमेरिका के NSA रॉबर्ट ओब्रायन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 64 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं

नई दिल्ली : दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) ने करीब 215 देश और प्रदेशों में कोहराम मचा दिया है। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 64 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 6 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 1 करोड़ 42 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोनो के नए मामलों में फ्लोरिडा ने न्यूयॉर्क को पछाड़ दिया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है जहां अब तक 4,371,839 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 149,849 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 2,090,129 है।
Updates:-
बांग्लादेश में 2,772 नए मामले और 37 नई मौतें
अमेरिका के NSA रॉबर्ट ओब्रायन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 जांच के नतीजे 36 मिनट में देने वाली एक तकनीक विकसित की
नेपाल में कोरोना वायरस के मामले 139 के इजाफे के साथ 18,752 हो गये
पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,289 हुए
इंडोनेशिया में कोविड-19 के मामले 100,000 से अधिक हुए
कोविड-19 : वियतनाम ने एशियाई सुरक्षा मंच का आयोजन सितम्बर तक टाला
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने
कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया में बीमार कर्मियों की वजह से बढ़ रहे है मामले
कोविड-19: फ्लोरिडा में संक्रमण के मामले न्यूयॉर्क से अधिक हुए
इंडोनेशिया में 1,525 नए मामले और 57 नई मौतें
फिलीपींस में 1,657 नए मामले और 16 नई मौतें
इजराइल में 670 नए मामले और 3 नई मौतें
रूस में 5,635 नए मामले और 85 नई मौतें
पाकिस्तान में 1,176 नए मामले और 20 नई मौतें
कोरोनो के नए मामलों में फ्लोरिडा ने न्यूयॉर्क को पछाड़ा, 9300 नए केस हुए रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया में 532 नए मामले और 6 नई मौतें
बोलीविया में 1,148 नए मामले और 48 नई मौतें
दक्षिण कोरिया में 25 नए मामले और 1 नई मौत
मेक्सिको में 5,480 नए मामले और 306 नई मौतें
जमैका में 5 नए मामले
चीन में 61 नए मामले
बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देशर ब्रजिल है यहां अबतक 2,419,901 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 87,052 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस वायरस को हरा कर ठिक होने वालों की संख्या 1,634,274 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 1,436,019 लोग संक्रमित हुए है और 32,812 लोगों की मौत हुई जबकि 918,735 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 812,485 लोग संक्रमित है और अबतक 13,269 लोगों की मौत हो चुकी है, और 600,250 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।