कोरोना की डरावनी तस्वीर, भारत में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोग हुए संक्रमित
केंद्र सरकार का डाटा अभी आना बाकी है।

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। विभिन्न राज्यों से आए डेटा के अनुसार देश में मंगलवार को कोरोना के 1.07 लाख नए केस सामने आए हैं। हालांति केंद्र सरकार का डाटा अभी आना बाकी है।

भारत में मंगलवार को 1.15 लाख नए केस आए हैं। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी केवल दो दिनों में 7 लाख से 8 लाख तक पहुंच गई है। ये पहली बार है जब दो दिन में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में इतनी वृद्धि हुई है। साथ ही पिछले 24 घंटे में 631 लोगों की मौत हुई है।
केंद्र सरकार आगाह कर चुकी है कि भारत में अगले चार हफ्ते बेहद महत्वपूर्ण हैं। केंद्र सरकार आगाह कर चुकी है कि भारत में अगले चार हफ्ते बेहद महत्वपूर्ण हैं। केंद्र ने कहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ये तक कहा है कि ऐसा लगता है कि लोगों ने मास्क पहनने की बात की ‘तिलांजली’ दे दी है।
सूत्रों के अनुसार हालात को देखते हुए सरकार अब जल्द ही 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की भी घोषणा कर सकती है। फिलहाल 45 साल से अधिक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है।
दिल्ली-महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते केस
दिल्ली में मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालांकि, मंगलवार को ही राजधानी में 5100 नए केस भी सामने आए। पिछले साल 27 नवंबर के बाद एक दिन में दिल्ली में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं।
पिछले साल 27 नवंबर को शहर में 5,482 मामले सामने आये थे। बहरहाल, 17 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 11,113 हो गई है। दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का अब तक टीकाकरण हो चुका है।
वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए। इसके साथ ही महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 9921, गुजरात में 3280 और राजस्थान में 2236 कोरोना के नए मामले सामने आए।